मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के तत्वावधान में हुआ शिविर का आयोजन, इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों के लगाए टीके।

देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के तत्वावधान में शिविर का आयोजन कर हज यात्रा पर जाने वाले 124 लोगों को जरूरी टीके लगाए गए। साथ ही उनके आरटी पीसीआर टेस्ट भी किए गए।
शुक्रवार को शेखुल हिंद हॉल में जिला अस्पताल ले सहयोग से आयोजित हुए शिविर में चिकित्सकों की टीम ने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को जरूरी वैक्सीन दी। मेडिकल ऑफिसर सुधांशु सिंघल और टाडा मैनेजर महताब आलम ने कहा कि सीएमओ ऑफिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया है। सभी लोग हज यात्रा के दौरान वैक्सीन प्रमाणपत्र अपने पास रखें ताकि पूछे जाने पर तुरंत दिखाए जा सकें, यह बेहद आवश्यक है। मुस्लिम फंड ट्रस्ट के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी ने हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगों का सेहतमंद होना जरूरी है। इसी लिए हज यात्रियों को जरूरी टीके लगाए जाते हैं। कैंप इंचार्ज मौलाना दिलशाद कासमी ने बताया कि शिविर में कुल 124 महिला व पुरुष हज यात्रियों को टीके लगाए गए हैं। इस दौरान फहीम सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, अदील सिद्दीकी, इसरार अहमद, डा. शहजाद अंजुम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश