देवबंद: श्री बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के तत्वावधान में नगर में चल रही चार दिवसीय 19वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन नतीजों की घोषणा करते हुए प्रदेश भर से आए विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किए गए। कुल 76 खिलाडिय़ों ने गोल्ड जीता। इनमें तीन गोल्ड सहारनपुर के खिलाडिय़ों के नाम रहे।
देवीकुंड रोड स्थित फार्म हाउस में चल रही प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 1500 शूटरों ने 10 मीटर एयर राइफल व एयर पिस्टल में प्रतिभाग कर रहे थे। प्रतियोगिता में अचूक निशाने लगाने वाले सहारनपुर के निशांत मलिक, मनोज कुमार, यश मलिक, बागपत के प्रवेश कुमार, बिजनौर के मोहम्मद शमीम, मुरादाबाद की महिमा देवी, लखनऊ की तन्वी और शीला कपूर, बरेली के देवेश कुमार, सुल्तानपुर के विनय पटवारी, मेरठ के अशोक तोमर और राजा पुनिया, समेत कुल 76 खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल झटके। जबकि 102 खिलाडिय़ों को सिल्वर और 87 खिलाडिय़ों को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यूपी राइफल एसोसिएशन के महासचिव जीके सिंह ने कहा कि शूटिंग में देश सेवा के गुण के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। आर्मी, पुलिस व अन्य विभागों में कैरियर बनाने की यह शानदार पहल है। इस दौरान अतिथियों समाजसेवी ठा. श्याम कुमार रावत व सुधीर चौधरी ने खिलाडिय़ों को मुबारकबाद दी। निर्णायक मंडल में इंटरनेशनल कोच विनीत कुमार, नीतू सौरान, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद फारूक, विजय चंदेल, मोहम्मद जैद, कासिम, कपिल कुमार आदि शामिल थे। संचालन आबाद अली शेख ने किया। बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के चेयरमैन पदम मलिक और चैंपियनशिप संयोजक निशांत मलिक ने सभी का आभार जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments