नवनियुक्त चेयरमैन विपिन गर्ग का स्वागत, बोले ये सर्वसमाज की जीत है, देवबंद में बहेगी विकास की गंगा।

देवबंद: भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग की जीत पर आयोजित सम्मान समारोह में गुलदस्ते भेंट करके और पटका पहनाकर नवनियुक्त चेयरमैन विपिन त्यागी का स्वागत किया गया। इस दौरान विपिन त्यागी ने कहा कि यह जीत सर्व समाज एवं कार्यकर्ताओं की जीत है। 
शुक्रवार को नगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी स्थित संदीप गुप्ता (CA) के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विपिन गर्ग को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सभी सम्मानित संरक्षको के आशीर्वाद से ही यह सब संभव हो सका है। उन्होंने आश्वासन दिया की मेरा भरपूर प्रयास रहेगा की आपकी भावनाओं पर खरा उतरू एवं नगर में चारों तरफ विकास की गंगा बहे। 
कार्यक्रम में नवनियुक्त चेयरमैन विपिन गर्ग एवं सड़क रेल से नवनियुक्त सभासद विपिन त्यागी एडवोकेट का दीपक राज सिंघल, सेठ कुलदीप छावड़ा, डॉ. रवि प्रकाश खुराना, डॉक्टर संजय शर्मा, विनय त्यागी, रामपाल सिंह एडवोकेट, डॉक्टर इक्रम पाल सिंह, अमित गुप्ता, सचिन छाबड़ा, दिनेश शर्मा, अरुण त्यागी, मनोज कुमार आदि ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अभिषेक त्यागी, वैभव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विकास त्यागी, पवन घीमान आदि वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश