देवबंद: ग्रामीण अंचल में युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से त्रिवेणी शुगर मिल गांवों में पहुंच युवाओं को वालीबॉल किट का वितरण कर रही है। शनिवार को बचीटी गांव स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल को मिल अधिकारियों ने वालीबॉल किट दी।
बचीटी गांव पहुंचे शुगर मिल के डीजीएम डा. भोपाल सिंह तोमर, गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी, गन्ना अधिकारी संजय त्यागी समेत आला अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन को किट का वितरण किया। प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने मिल अधिकारियों का आभार जताया। मिल अधिकारियों ने बताया कि यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने यह शानदार पहल की है। क्षेत्र के 40 गांवों में यह किट वितरित की जाएगी। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि मिल सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। मिल ने चिकित्सा सेवा को फ्री एंबुलेंस क्षेत्र में चला रखी है। किसानों को खेती के लिए छोटे ट्रैक्टरों में सब्सिडी, समय पर गन्ना भुगतान समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments