पत्रकारों ने मनाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि, स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया याद।

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप के संचालन व अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर मनाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।ग्रा

मीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन पत्रकारों की समस्यायों के समाधान करने हेतु किया था जो आज विशाल वट वृक्ष के रुप मे पूरे प्रदेश में कार्यरत है। आज उनका नाम ग्रामीण पत्रकारिता जगत में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। हम सब की जिम्मेदारी है की हमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के आदर्शों तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर संकल्प लिया जाए कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे। 
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री नवाजिश खान, जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारो का मजबूत संगठन है। संगठन से जुड़े पत्रकार साथी निर्भीक होकर अपना कार्य करें किसी भी समस्या के लिए संगठन हमेशा आपके साथ है।
जिला प्रचार मंत्री धर्मेन्द्र अनमोल, महानगर उपाध्यक्ष मनोज मिडडा, जिला कार्यकारिणी सदस्य साक्षी सैनी ने कहा कि स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी पत्रकारिता के जगत में एक अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। हम सबको जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना है। 
श्रद्वांजलि सभा मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी के पिता चौधरी सेवाराम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान जिला सचिव रोहित नेगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य इसम सिंह, महानगर सचिव जुऐब खान, जितेन्द्र मेहरा, साजिद अली, मनोज सक्सेना, संदीप धीमान, अरविन्द्र सैनी ,हरद्यान सिंह, राय सिंह, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, अब्दुल गफ्फार, गुलशन सागर, मनोज कश्यप गौरव सैनी, सुधीर सैनी आदि पत्रकार मौजूद रहै।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश