देवबंद: लोहे के दरवाजे ले जाने के लिए सीतापुर से देवबंद आए डीसीएम चालक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में मौत हो जाने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जिला सीतापुर के थाना कमलापुर निवासी डीसीएम चालक लवलेश पुत्र बिंद्रा (35) देवबंद से एलमूनियम और लोहे के दरवाजे लादकर ले जाने के लिए शनिवार की सुबह मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में पहुंचा था। बताया जाता है कि लवलेश फैक्ट्री पर मौजूद अपने एक परिचित की बाइक लेकर आस पास घूमने के लिए निकला था। लेकिन जैसे ही वह कुछ दूरी पर गया तो सामने से आ रही एक बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें लवलेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments