सम्राट मिहिर भोज गुर्जर गौरव यात्रा पर रोक लगाने की मांग, क्षत्रिय समाज के युवाओं ने डीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: क्षत्रिय समाज ने गुर्जर समाज द्वारा निकाली जाने वाली सम्राट मिहिर भोज गुर्जर गौरव यात्रा का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।
शुक्रवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे राजपूत समाज के युवाओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 29 मई को सहारनपुर में गुर्जर गौरव यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट बताते हुए इतिहास के साथ छेडख़ानी कर सनातन धर्म में जातिवाद बढ़ाने का बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस यात्रा को रोका नहीं गया तो दोनों समाज के बीच टकराव की स्थिति पैदा होगी। चेताया गया कि अगर सम्राट मिहिर भोज व पृथ्वीराज चौहान को गुर्जर बताते हुए सहारनपुर में कोई भी कार्यक्रम किया गया तो राजपूत समाज स्वयं इस षड्यंत्र को रोकने का काम करेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश