बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर दलित समाज में रोष, आजाद समाज पार्टी की प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाबा साहब की प्रतिमा को पुन: स्थापित कराने की मांग।

देवबंद: भायला खुर्द गांव में रविदास मंदिर प्रांगण से प्रशासन द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा हटवा दिए जाने की घटना से अनुसूचित जाति के लोगों में रोष है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने और प्रतिमा को पुन: स्थापित कराने की मांग की है।

शनिवार को आजाद समाज पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि गांव भायला खुर्द में स्थित गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में अनुसूचित जाति के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की थी। लेकिन मनुवादी विचारधारा वाले कुछ लोगों के विरोध के बाद कई दिन पहले प्रशासन ने प्रतिमा को जबरदस्ती हटवा दिया। जब प्रतिमा को हटाने का विरोध किया गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज की, जिसमें कई महिलाओं व बच्चों को चोटें आई। इतना ही नहीं कई लोगों पर झूठे मुकदमे भी दर्ज कर दिए गए। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से समाज में गहरा रोष है। कहा कि अनुसूचित समाज का उत्पीडऩ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन में बाबा साहब की प्रतिमा को उक्त स्थान पर पुन: स्थापित कराए जाने, दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में आसपा के विधान सभा अध्यक्ष रविकांत गौतम, राहुल कुमार, सहेंद्र कुमार, शुभम, दिनेश, मोंटी, अंकुश, सनी, अंकित कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश