नगरपालिका के शौचालय पर हरा रंग कराने पर सपा नेता ने ज़ाहिर की कड़ी आपत्ति, ईओ को पत्र लिखकर मीटिंग हॉल से पूर्व अध्यक्षों के चित्रों को हटाने पर भी जताई नाराजगी।

देवबंद: सपा नेता और नगर पालिका परिषद देवबंद के सभासद हैदर अली ने शौचालय/यूरिनल पर हरा रंग कराने एवं बोर्ड के मीटिंग हाल से पूर्व पालिका अध्यक्षों के चित्रों को हटवाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
शनिवार को पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र एवं सभासद हैदर अली ने पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिख शौचालय पर हरा रंग कराने एवं मीटिंग हॉल से पूर्व अध्यक्षों के चित्रों को हटाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये देवबंद के भाईचारे के लिए उचित नहीं है, इस से एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो रही है।
हैदर अली ने ईओ को लिखे पत्र में कहा कि नगरपालिका के गेट के पास बने शौचालय/यूरिनल जो पूर्व से बने हुए हैं उन पर मेहरून रंग हुआ था, आप द्वारा नगरपालिका में रंग करवाते समय शौचालय/यूरिनल पर हरा रंग कराया गया, यह कार्य आपकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है जो देवबंद जैसे भाईचारे के लिए मशहूर नगर के लिए उचित नहीं है। आपके इस कृत्य से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हो रही हैं। हैदर अली ने कहा कि नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में जबसे नगरपालिका स्थापित हुई है तब से जितने भी माननीय अध्यक्ष नगर पालिका बने उन सब के कार्यकाल अंकित हुए चित्र लगे हुए थे जो आप द्वारा वहां से हटा दिए गए हैं जो चली आ रही परंपरा के विरुद्ध है। उन्होंने मांग की है कि शौचालय से उक्त हरे रंग को बदला जाए और मीटिंग हॉल में पूर्व की भांति बोर्ड अध्यक्षों के चित्रों को लगवाया जाए। हैदर अली ने पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव, डीजीपी, मंडलायुक्त सहारनपुर, जिलाधिकारी सहारनपुर और एसडीएम देवबंद को भी भेजी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश