देवबंद: निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को आएंगे। फैसले की घड़ी जैसे जैसे करीब आ रही है प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को एसडीएम ने स्ट्रांग रुम, सीसीटीवी कैमरे और मतगणना को लेकर की गईं सभी तैयारियों का निरीक्षण किया।
एसडीएम संजीव कुमार मंगलौर पुलिस चौकी के समीप मतगणना स्थल बनाए गए गोकुल चंद रेहती देवी कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने स्ट्रांग रुम और सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना को लेकर की गईं तैयारियां देखीं तथा सभी आपातकालीन सेवाएं फायर बिग्रेड व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्ट्रांग रुम की चौबीस घंटे सीसीवीटी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कोई भी प्रत्याशी सीसीटीवी कैमरों के जरिये व्यवस्थाओं पर नजर रख सकता है। इस दौरान तहसीलदार तपन कुमार मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments