गन्ना समिति कार्यालय में आयोजित शिविर में नेत्र रोगियों की जांच कर चश्में बांटे।

देवबंद: गांधी शताब्दी कमला देवी बाजोरिया गन्ना नेत्र चिकित्सालय सहारनपुर की ओर से सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें चिकित्सकों ने कृषकों की आंखों की कर जांच कर निशुल्क चश्मे दिए।

मंगलवार को आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन समिति के प्रभारी सचिव प्रेमचंद चौरसिया और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षण अभय कुमार ओझा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कृषकों को लाभ लेना चाहिए। समिति समय समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करती रहती है। शिविर में गन्ना नेत्र चिकित्सालय की टीम ने 56 रोगियों की आंखों की जांच कर दवाई दी। कई कमजोर आंखों वाले रोगियों को चश्मे दिए गए। आठ रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। समिति सचिव ने बताया कि सहारनपुर में इन रोगियों का ऑपरेशन होगा। इस दौरान डा. जुनैद आलम, आरएस पुंडीर, रजनी, मनोज कुमार, चंदन महापात्र मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश