देवबंद: हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए 14 मई से नगर में तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा। मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वावधान में लगने वाले इस शिविर में उलमा यात्रियों को हज के अरकान (हज के दौरान किए जाने वाले काम) की जानकारी विभिन्न मॉडलों के माध्यम से दी जाएगी।
मंगलवार को मुस्लिम फंड ट्रस्ट के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि ईदगाह रोड स्थित शेखुल हिंद हाल में 14 से 16 मई तक आयोजित होने वाले शिविर में हज ट्रेनिंग के साथ ही यात्रियों के लिए ठहरने और खाने पीने की मुफ्त व्यवस्था होगी। शिविर संरक्षक प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी, डॉक्टर आज़म व मौलाना दिलशाद कासमी ने बताया कि शिविर में महिला हज यात्रियों के लिए पर्दे का विशेष प्रबंध रहेगा और उनको महिला ट्रेनर ही प्रशिक्षण देंगी। शिविर संयोजक फहीम सिद्दीकी व सहसंयोजक फैजी सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में उलमा और मफ्ती हज यात्रा के दौरान अहराम बांधना, तवाफ एवं सई करना, कुर्बानी करना, कंकरिया मारना आदि की जानकारी देंगे। शिविर में आने वाले यात्री अपना कवर नंबर साथ लाएं। ट्रेनिंग के बाद यात्रियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments