देवबंद: ट्रक की चपेट में आकर 102 एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार प्रभारी के साथ चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नागल सीएचसी की डायल 102 एंबुलेंस किसी मरीज को लेने खेड़ामुगल क्षेत्र के गांव बिलासपुर जा रही थी। बताया जाता है कि एंबुलेंस जैसे ही स्टेट हाईवे स्थित थाना नागल के खजूरवाला गांव के निकट पहुंची तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी जिसस एंबुलेंस में सवार डायल 102 प्रभारी जितेंद्र कुमार, चालक ओमबीर और परिचालक विमल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और एंबुलेंस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments