देवबंद: ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी बनाए गए अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पीडित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
नगर की एक कालोनी निवासी महिला ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर में नगर निवासी अध्यापक गौरव पर 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर उत्तराखंड के रुड़की ले जाने तथा एक होटल में साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अध्यापक की तलाश शुरु कर दी थी। रविवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गौरव को गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments