देवबंद: सामाजिक संस्था कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ इसमें नगर क्षेत्र के 145 मरीजों की आंखों की जांच की गई।
रविवार को ईदगाह रोड स्थित दारुल उलूम अशरफिया में लगाए गए शिविर का उद्घाटन हाफिज साद ने किया। मदरसे के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने इसे एक नेक काम बताया। कहा कि इस तरह के शिविर से जरूरतमंद लोगों को लाभ लेना चाहिए। शिविर में डा. असमा ने मरीजों की आंखों की जांच कर इनकी देखरेख को लेकर जरूरी टिप्स और दवाई दी। ट्रस्ट के संस्थापक ताहिर हसन शिबली ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर मुफ्ती जैनुल हक, डा. साकिब, साजिद कुरैशी हम्माद, मोईन सिद्दीकी, सालिम, मुफ्ती शादाब, उबैदुल्लाह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments