देवबंद: नगर के वार्ड नंबर 7 मौहल्ला गुज्जरवाडा के नवनिर्वाचित सभासद नदीम चौधरी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए रविवार को भूमिया खेड़ा मंदिर पर एक भंडारे का आयोजन किया साथ ही सभी वार्ड वासियों का उनके पक्ष में मतदान करने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान नवनिर्वाचित सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का स्वागत भी किया।
रविवार को नगर के वार्ड नंबर 7 मोहल्ला गुर्जरवाडा के नवनिर्वाचित सभासद चौधरी नदीम ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए भंडारे का आयोजन किया साथ ही वहां आए सभी लोगों का उनकी जीत में योगदान देने पर धन्यवाद भी किया। इस दौरान चौधरी नदीम ने कहा कि वह सभी वार्ड वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे सभी वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने जो प्यार उन्हें दिया है वह उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का उन्होंने स्वागत और सम्मान किया। विपिन गर्ग ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि देवबंद में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। देवबंद को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. रिजवान चौधरी, सभासद अंकित राणा, अभिषेक त्यागी, राहुल वाल्मीकि, चौधरी मसरूर, सनी गाना जोगिंदर जाटव आदि मौजूद रहे।
रियाज अहमद।
0 Comments