नगर के सुभाष चौक, एमबीडी चौक और शास्त्री चौक आदि स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें पगड़ी व पटका पहनाकर बधाई दी गई।
इस अवसर पर विपिन गर्ग ने देवबंद की जनता का आभार जताते हुए कहा कि सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें जो स्नेह और प्यार दिया है वे उसके ऋणी रहेंगे और नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर अरुण गुप्ता अभिषेक कुमार, विनय कुमार काका, शववाल राणा, चौधरी ओमपाल सिंह ,कन्हैयालाल, सुधीर भारद्वाज, राम मोहन सैनी, राजेश अनेज आदि सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
उधर, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा मंगलवार को शिक्षक नगर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग को पटका प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि देवबंद की जनता ने उन्हें मत के रूप में जो अपना प्रेम दिया है। उसके लिए हमेशा ऋषि रहेंगे। कहा कि जनता के प्रेम और भरोसे को कायम रखते हुए नगर में बिना भेदभाव विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा। अध्यक्षता प्रेमचंद सैनी व संचालन बलवीर सैनी ने किया। इस दौरान संजय सैनी, सभासद विपिन त्यागी, सभासद कुलदीप सैनी, सभासद रविंद्र चौधरी, राममोहन सैनी, अभिषेक त्यागी, वैभव अग्रवाल, मनीष सैनी, ओमप्रकाश सैनी, संजीव सैनी, रोहित सैनी, सुमित सैनी, धनीराम सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments