जनप्रतिनिधि पर शमशान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।

देवबंद: कोतवाली के बिलासपुर गांव के ग्रामीणों ने एक जनप्रतिनिधि पर श्मशान की भूमि पर अवैध रुप से निर्माण कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर भूमि को खाली कराने तथा जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। 
मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण श्मशान की भूमि पर पहुंचे और वहां कराए जा रहे निर्माण कार्य का विरोध किया। इसके उपरांत उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार को पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि एक जनप्रतिनिधि धीरे धीरे श्मशान की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से अवैध निर्माण करा रहे है। जबकि श्मशान की भूमि पहले ही कम पड़ रही है। आरोप है कि यहां एक कमरा भी बना था। जिसे तुड़वा दिया गया। यहां कराए जा रहे निर्माण कार्य की कोई अनुमति भी नहीं ली गई। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र देने वालों में संजय, विकास आर्य, मैनपाल, कलम सिंह, ऊषा, हुसनकली, डॉ. जुलफाम, मांगी, शिक्षा, ओमवती, पंकज, अनिल, प्रदीप, ओमबीर, साधु सैनी, सतीश सैनी, मेघराज सैनी, टीटू सैनी, विकाश सैनी आदि शामिल रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश