दर्दनाक हादसे में दारुल उलूम देवबंद के पूर्व शेख उल हदीस हजरत मौलाना मुफ्ती सईद पालनपुरी की पुत्रवधू और पोते की मौत।

देवबंद: राजस्थान के अलवर में भयानक सड़क हादसे में दारुल उलूम देवबंद के पूर्व शेख उल हदीस हजरत मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी की पुत्रवधू और पौत्र की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे की सूचना देवबंद पहुंचते ही यहां परिजनों में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार दारुल उलूम देवबंद के पूर्व शेख उल हदीस मरहूम हजरत मौलाना मुफ्ती सईद साहब पालनपुर के पुत्र मौलाना अहमद सईद की पत्नी राशिदा (35) अपने भाई अब्दुल्ला और चार बच्चों व चचाजाद भाई के साथ कार द्वार पालनपुर से देवबंद आ रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे जब वह अलवर हाईवे पर पहुंचे तो अचानक गाड़ी चलाने के दौरान अब्दुल्ला को नींद की झपकी आ गई जिससे तेज रफ्तार कार फलाईवार पर सड़क किनारे फ्लाईओवर की रेलिंग से बुरी तरह टकराकर लटक गई। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्थान पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को राहगीरों की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला। जिसमें राशिदा (35) और उनके बेटे हफीज़ (18) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बच्चे और अब्दुल्ला सहित दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने आनन-फानन घायलों को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें नाजुक हालत के चलते जयपुर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने देवबंद में परिजनों को सूचना दी जिसके बाद यहां कोहराम मच गया और कई लोग राजस्थान के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद मोहल्ला अंदुरून कोटला स्थित मुफ्ती सईद पालनपुर के घर पर नगर के लोगों का तांता लगा हुआ है और इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश