देवबंद में ऐतिहासिक जीत के बाद बोले राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, बिना भेदभाव होगा नगर का विकास, नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग ने जताया जनता का आभार।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव में हुई भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग की जीत से लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी गदगद दिखाई दिए। समर्थक उन्हें कंधे पर बैठाकर मतगणना स्थल तक लेकर गए। 

इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की हमने पहली बार रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा। जिसमें कामयाबी मिली। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे तथा सबके प्रयास से देवबंद के अंदर यह ऐतिहासिक निर्णय आया। आजादी के बाद पहली बार भाजपा का चेयरमैन निर्वाचित हुआ है। नगर में अब बिना भेदभाव चुहंमुखी विकास होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि पीएममोमदी ने कहा था कि भारत का पसमांदा मुस्लिम समाज भाजपा को वोट करेगा। मुस्लिम मतदाओं ने प्रधानमंंत्री के मार्गदर्शन और सीएम योगी की नीतियों में विश्वास जताया। उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। 

जनता के विश्वास पर खरा उतरुंगा: विपिन गर्ग।

देवबंद: निकाय चुनाव में चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए विपिन गर्ग ने ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नगर में रिकॉर्ड विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता होगी। जनता की हर सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा और उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। बिना किसी भेदभाव नगर का चुहंमुखी विकास कराया जाएगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश