युपी निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को मिली बड़ी सफ़लता, 5 नगरपालिका परिषद पर कब्ज़ा, मेरठ से जीते 11 पार्षद।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हैदराबाद सांसद 
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को बड़ी सफलता मिली हैं।

एआईएमआईएम ने संभल, सिकंदरा राव, घाटमपुर, कुंदरकी और ठिरिया नगरपालिका परिषद पर कब्ज़ा किया हैं। इसके अलावा मेरठ से एआईएमआईएम मेयर प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने सपा बसपा को धराशाई करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है वही मेरठ में 11 पार्षद भी कामयाब हुए हैं तथा गाजियाबाद और इलाहबाद से भी दो-दो पार्षद जीते हैं।

पत्रकार पंकज झा के मुताबिक़, यूपी के निकाय चुनाव में असदूद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया हैं। मेरठ में पार्टी के 11 पार्षद चुने गए। सँभल, हाथरस और कानपुर में घाटमपुर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पर विजयी रहे. ग़ाज़ियाबाद और प्रयागराज में भी दो दो पार्षद चुनाव जीते हैं।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जीते हुए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बताया कि
आसिया मुशीर – संभल नगर पालिका परिषद संभल

मोहम्मद मुशीर- सिकंदरा राव नगर पालिका परिषद हाथरस

अब्दुल अहद – घाटमपुर नगर पालिका परिषद कानपुर

जीनत मेहंदी- कुंदरकी नगर पंचायत मुरादाबाद

इमरान ख़ान – ठिरिया निज़ावत खां नगर पंचायत बरेली से जीते हैं।

जीते हुए सभी उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं।

आसिया मुशीर - संभल नगर पालिका परिषद, संभल 
मोहम्मद मुशीर- सिकंदरा राव नगर पालिका परिषद, हाथरस
अब्दुल अहद - घाटमपुर नगर पालिका परिषद, कानपुर
जीनत मेहंदी- कुंदरकी नगर पंचायत, मुरादाबाद 
इमरान ख़ान - ठिरिया निज़ावत खां नगर पंचायत, बरेली

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश