देवबंद: भारतीय जनता पार्टी ने देवबंद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसके बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग का नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को नगर विकास कर्मचारी संघ ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को बुके भेंट करके उनका स्वागत किया।
रेलवे रोड शिव शक्ति विहार स्थित नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग के निवास पर पहुंचकर नगर विकास कर्मचारी महासंघ ने पालिका अध्यक्ष चुने जाने पर विपिन गर्ग को बधाई दी और उन्हें मिठाई खिलाकर एवं बुके भेंट करके उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विपिन गर्ग ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें नगर के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरा करेंगे और पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सब का साथ, सब का विकास मिशन के तहत देवबंद नगर में विकास की रफ्तार देंगे। उन्होंने ने कहा नगर में बिना भेदभाव विकास कार्य होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रिका, पोपीन कुमार, विकास चौधरी, मोहम्मद ताबिश, अहमद गजाली, शेखर पुंडीर, सुंदरलाल, योगेश सिरोही, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद तारिक आदि मौजूद रहे।
0 Comments