मुस्लिम फंड देवबंद की ओर से तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ, मौलाना सुफियान कासमी ने कहा "हज यात्रा तमाम यात्राओं में सबसे अफजल है।"

देवबंद: हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए मुस्लिम फंड ट्रस्ट की ओर से रविवार को तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत की गई। उलमा ने हज यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रोजेक्टर के माध्यम से हज के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।
रविवार को ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में आयोजित शिविर का उद्घाटन दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी ने किया। उन्होंने कहा कि यह सफर तमाम यात्राओं से अफजल है। हज पर जाने से पहले उसके मकसद को समझना और सीखना बहुत जरूरी है। दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा के सदस्य मौलाना सैयद अंजर हुसैन मियां ने कहा कि यह शिविर यात्रियों को जरूरी जानकारी मुहैया कराता है। जिससे कि हज के दौरान सभी अरकान सही तरीके से अदा किए जा सकें। मुस्लिम फंड के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 30 सालों से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के महाप्रबंधक मरहूम हाशिम सिद्दीकी द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी जिसे संस्था आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का सारा खर्च मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद उठाता है।

इस अवसर पर  डा. नवाज देवबंदी, डा. मोहम्मद आजम और मौलान दिलशाद कासमी ने यात्रियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से हज और उमरा की जानकारी दी। इस दौरान डा. एसएस अजीज, इकबाल अहमद एड., मोहम्मद अनस सिद्दीकी, डा. मोहम्मद अयाज सिद्दीकी, उमैर अहमद उस्मानी, तहसीन खां एड., साजिद हसन, अदील सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, नजम उस्मानी, डा. शहजाद अंजुम, मसूद खान राना, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश