देवबंद में एजेंटों ने लगाया फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, मतपेटी सील होने से पहले ही मतदान केंद्र छोड़ बाहर निकले।

देवबंद:  रेलवे रोड स्थित एक स्कूल में बने मतदान केंद्र में कुछ प्रत्याशियों के एजेंट मतपेटी सील होने से पहले ही बाहर निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निकाय चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। लेकिन मतदान का समय पूरा होने से करीब एक घंटा पहले रेलवे रोड पर कुछ एजेंट ऐसे मिले। जिन्होंने मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाया। एक प्रत्याशी के एजेंट अमजद खान ने बताया कि मतदान केंद्र पर सरासर नाइंसाफी हुई है। सुबह से फर्जीवाड़ा चल रहा था। शिकायत पर भी कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते वह मतपेटी सील होने से पहले ही बाहर निकल आए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश