चुनाव के बाद गुणा भाग में लगे प्रत्याशी, परिवार के साथ बिताया समय और कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों ने शुक्रवार को राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से चल रही भागदौड़ की थकान मिटाने के परिवार के साथ सुकून के पल बिताए और समर्थकों के साथ बैठकर मिलने वाले मतों का गुणा भाग किया।
नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने भागदौड़ शुरू कर दी थी। 25 वार्ड पर आधारित जनपद की सबसे बड़ी तहसील देवबंद में अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद थे। इनमें प्रमुख दलों भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के प्रत्याशियों के अलावा बाकी सब निर्दलीय ताल ठोक रहे थे। 
गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग, सपा प्रत्याशी जहीर फातिमा के पति एवं पूर्व विधायक माविया अली, बसपा से निवर्तमान चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ बैठकर मिलने वाले मतों की गुणा भाग करते हुए नजर आए। वहीं, चुनाव की थकान उतारने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ भी वक्त गुजारा और काफी समय बाद साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया। सभी प्रमुख उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और मतदान प्रतिशत को अपनी ओर मोड़ने के लिए आंकड़े भिड़ा रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश