बेकाबू होकर खेत में गिरी बाईक, एक की मौत, दूसरा घायल।

देवबंद: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।

जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी 40 वर्षीय अमजद पुत्र इस्लाम शुक्रवार को देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास निवासी आमिर पुत्र फाजिल के साथ बाइक द्वारा गांव तल्हेड़ी खुर्द से देवबंद की ओर आ रहा था। इस दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में अमजद की मौत हो गई जबकि आमिर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। वहीं, अमजद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश