देवबंद: बीमार बेटे का इलाज कराने गए पत्रकार अश्वनी गर्ग ने चिकित्सक पर इलाज न करने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पत्रकार ने साथियों के साथ चिकित्सक के विरुद्ध एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
जनता कॉलोनी निवासी अश्वनी गर्ग ने बेटे ध्रुव (12) को बुखार और उल्टी, दस्त होने के कारण रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया हुआ है। बुधवार की रात्रि नाक और मुहं से खून आने के चलते चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। अश्वनी ने बताया कि वह बेटे को लेकर शास्त्री चौक स्थित एक चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां उन्होंने चार सौ रुपये फीस देकर परचा बनवा लिया। इस बीच बेटे की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्होंने चिकित्सक से जल्दी बेटे को देखने को कहा। आरोप है कि इस पर चिकित्सक गुस्से में आ गए और अभद्रता करते हुए बेटे का इलाज करने से मना कर दिया। बृहस्पतिवार को अश्वनी ने अन्य पत्रकार साथियों के साथ एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा और चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पत्र देने वालों में अंकित जैन, मो. मुजक्किर, फरमान, नंदीश भारद्वाज, राजकुमार जाटव, अंकित तायल, डॉ. शाहनवाज, अंकित गुप्ता, महताब आज़ाद, असद सिद्दीकी, शाहनवाज सलमानी आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments