तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत, लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।

देवबंद: देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित काली नदी के पुल पर तेज गति से दौड़ रहे ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस में तहरीर दी है। हालांकि दुर्घटना के बाद ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया था।

गांव अमनपुर नैन निवासी ओमकुमार (40) देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित काली नदी के घूम पर ट्रक की चपेट में आकर 
गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक ओमकुमार की पत्नी ओमकुमारी ने बताया कि दोपहर के समय घर आ रहे उसके पति को तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने टक्करमार गंभीर घायल कर दिया था। बताया कि राहगीरों ने तभी ट्रक चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया था। बताया कि घटना के बाद पुलिस ने उसके घायल पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीडिता ने पति की मौत के बाद कार्रवाई को पुलिस में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश