दबे कुचले वर्ग की लड़ाई लड़ते थे जिलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के इंतकाल पर दारुल उलूम और जमीयत सहित उलेमा एवं बुद्धिजीवियों ने दुख जताया।

देवबंद: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव व बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के इंतकाल पर दारुल उलूम और जमीयत उलमा-ए-हिंद सहित उलमा ने गहरे दुख का इजहार किया है। 
दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी व संस्था के सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी ने जफरयाब जिलानी के इंतकाल को कौम और मिल्लत के लिए बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने कहा कि जिलानी हमेशा दबे कुचले वर्ग की लड़ाई लड़ते थे। समाजसेवी में उनका भरपूर योगदान रहा। उन्होंने
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहकर बाबरी मस्जिद की लंबी लड़ाई लड़ी। उनका इंतकाल अपूर्णीय क्षति है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के मोहतमिम मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी, प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी, मौलाना मुजम्मिल अली, मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी, मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, कारी इब्राहीम, मुफ्ती मोहम्मदुल्ला, पूर्व विधायक माविया अली, नजम उस्मानी, अधिवक्ता नसीम अंसारी, राहत खलील और मुफ्ती जैनुल इस्लाम ने गहरा दुख जताया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश