नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, सभी वार्ड सभासदों ने भी ली शपथ, धार्मिक नारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल, पालिका कार्यलय पहुंचकर किया पद ग्रहण।

देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके साथ ही सभी 25 वार्डों से निर्वाचित सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की।

शुक्रवार को देवी कुंड रोड स्थित राज पैलेस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी व पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने मां सरस्वती की पूजा के साथ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह और चेयरमैन विपिन गर्ग का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और नारे लगाए।
इसके बाद पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विपिन गर्ग को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसके बाद विपिन गर्ग ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आशीर्वाद लिया। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी 25 वार्डों के निर्वाचित सभासदों को भी उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के साथ नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया और जरूरी कार्यों की समीक्षा करके अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि नगर के विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय और विद्युत इंचार्ज विकास चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर पोम, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, नवनिर्वाचित भाजपा सभासद मनोज सिंघल, डॉ. डीके जैन, संदीप शर्मा एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
धार्मिक नारों से गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल।
भाजपा के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल धार्मिक नारों से गूंजता रहा। देवबंद में ऐसा पहली बार हुआ है जब शपथ ग्रहण से पहले हवन यज्ञ हुआ और शंख बजाया गया, इतना ही नहीं पालिका बोर्ड में अधिकतर मुस्लिम सभासद होने के बावजूद कार्यक्रम पूरी तरह से हिंदुत्व के रंग में रंगा हुआ नजर आया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश