दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

देवबंद: बच्चों के विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला सराय पीरजादा में खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद के दौरान एक युवक ने बच्चों से मारपीट कर दी, इसका विरोध करने पर शहज़ाद पुत्र अख्तर को दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी गाली गलौज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जांच उपरांत मामला दर्ज करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश