देवबंद: नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने रविवार को विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण कर जनसमस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश पालिका कर्मचारियों को दिए। वही मुस्लिम इलाकों में पहुंचकर भी चरमैने लोगों की समस्याओं को जाना।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा और एचएवी कालेज के निकट के इलाकों में पहुंचे चेयरमैन को कई स्थानों पर नाले के मैनहाल खुले मिले और कई स्थानों गंदगी पसरी मिली। उन्होंने संबंधित विभाग के कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और मैनहाल ढकने को कहा। इस दौरान वार्ड सभासदों ने कई समस्याएं भी चेयरमैन के समक्ष रखी। जिनका निराकरण कराने का आश्वासन नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ने दिया।
चेयरमैन विपिन गर्ग ने मोहल्ला बढ़जियाउल हक और कायस्थवाड़ा सहित कई मुस्लिम इलाकों में भी जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कई जगहों पर मुसलमानों ने चेयरमैन का स्वागत किया।
विपिन गर्ग ने कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। पथ प्रकाश, सडक़, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। बिना भेदभाव नगर में विकास कार्य होंगे।
------
उधर, हाइवे स्थित एक अस्पताल में रविवार को हुए उद्घाटन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि मानव सेवा से बढक़र पुण्य का कोई कार्य नहीं है। सेवा भाव से कार्य करना चिकित्सक का कर्तव्य है। अस्पताल को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो, इसके हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। अस्पताल संस्थापक डा. नसीम चौधरी ने कहा कि अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए विशेष कार्ड बनाए जाएंगे। अर्जुन सिंघल, नसीम अंसारी, डा. नईम, डा. मुजाहिद, डा. सृष्टि, डा. अदीला, डा. संजय वर्मा मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments