महापौर डॉ. अजय कुमार और विधायक देवेंद्र निम ने किया "यूनिक डायग्नॉस्टिक सेंटर" का उद्घाटन, बोले 'सच्चे भाव से जनता की सेवा बड़े पुण्य का कार्य।

सहारनपुर: गंगोह के पीरमजरा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी मुईनुददीन के भतीजे और महमूद हसन एडवोकेट के बेटे डॉ. अब्दुल्लाह राणा द्वारा स्थापित यूनिक डायग्नॉस्टिक सेंटर का उद्घाटन सोमवार को भाजपा विधायक देवेंद्र निम और नगर निगम सहारनपुर के नवनिर्वाचित महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने युवा डॉ. अब्दुल्लाह राणा का हौसला बढ़ाया और कहा कि सच्चे भाव से जनता की सेवा बड़े पुण्य का कार्य है।
सहारनपुर में स्थित बाजोरिया रोड पर पैथोलॉजी लैब यूनिक डायग्नॉस्टिक सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक देविंद्र निम, महापौर डॉ. अजय कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी सफदर अली (नेताजी) आदि ने कार्यक्रम की शोभा की बढ़ाई और कहा कि युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहिए और जनता की सेवा के लिए इस क्षेत्र में आना चाहिए।
मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपने शहर सहारनपुर में शुरु किए गए इस पैथोलॉजी लैब की सफलता हेतु मंगल कामना करता हूँ तथा डॉ.अब्दुल्लाह व इस लैब से जुड़े सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। इस दौरान रामपुर-मनिहरान-विधायक देवेंद्र निम एवं चौधरी सफ़दर अली ने भी अब्दुल्ला राणा और उनकी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सच्चे भाव से जनता की सेवा करना पुण्य का कार्य है, इसलिए लैब संचालकों को हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए।
इस मौक़े पर चौधरी नवाब सिंह चेयरमेंन, चौ.जानिसार एडवोकेट, डॉ.सलमान मुईन, डॉ.गौरव छाबडा, डॉ. अशोक गुप्ता, पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी फ़िरोज़ आलम, अब्दुर्रहमान राणा, डॉ.हिमांशु मेहता, नौशाद अली एडवोकेट, चौ.अदनान एडवोकेट गंगोह, डॉ.वसीम, मा.मुशर्रफ अली, चौ.मुरशद, महबूब हसन, मोहन सिंह, ताहिर सलमानी पीरमजर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश