स्टेट यूपी शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले शूटरों का किया सम्मान।

देवबंद: श्री बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले एकेडमी के खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।

एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि नगर के राज पैलेस में हुई चार दिवसीय यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान एयर राइफल में यश मलिक, आयशा व सागर ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि अमित राय, अंशुल, धैर्य, मणिकांत, सोनिया अंशिका, साक्षी, दीपाली ने सिल्वर और लक्ष्य धीमान व रवि ने ब्रांज मेडल हासिल कर एकेडमी का मान बढ़ाया है। बताया कि इससे पूर्व अलग अलग शहरों में हुई प्रतियोगिताओं में भी एकेडमी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर चुके है। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  इस दौरान सभी विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।


समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश