चुनाव पर्यवेक्षक ने देवबंद पहुंच कर लिया मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का जायजा, अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर दी सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मगंलवार को देवबंद पहुंच कर स्टेट हाईवे स्थित गोकुल चंद रहती देवी कन्या इंटर कालेज में मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के साथ संवेदन शील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम मे सीसीटीवी कैमरा एवं गार्ड रूम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने ने मतदान के बाद बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। पर्यवेक्षक ने स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक बैलेट बाक्स ले जाने के गलियारे का जायजा लिया एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। वहीं पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार द्विवेदी ने एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह और तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के साथ नगर के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया और वहां सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने की हिदायत दी।
मतदान केंद्रों का जायजा लेने के डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक और लोक निर्माण विभाग सहारनपुर के विशेष सचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 4 मई को चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि जनपद सहारनपुर में निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत आगामी 4 मई को मतदान होगा जिसके लिए मंगलवार को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार कर समय खत्म हो जाएगा, चुनाव के नतीजे आगामी 13 मई को आएंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश