मदनी आईटीआई में शुरू किया गया इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, छात्रों को अंग्रेजी बोलने में महारत दिलाने के लिए संस्था द्वारा की गई नई पहल।

देवबंद: मदनी आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र अब अंग्रेजी बोलने में भी दक्ष हो सकेंगे। इसके लिए संस्था ने इंगलिश स्पीकिंग कोर्स की शुरूआत की है, इतना ही नही बल्कि इस तीन महीने के कोर्स में अन्य संस्थानों और स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी एडमिशन ले सकते हैं।

मंगलवार को मुस्लिम फंड देवबंद की संस्था मदनी आईटीआई में इंगलिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रबंधक मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी ने इंगलिश के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा बिना शिक्षा को अधूरा समझा जाता है। किसी भी इंटरव्यू या अन्य प्रतिस्पद्र्धी प्रतियोगिता के दौरान अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होता है। ऐसे में संस्था ने छात्रों को फर्राटेदार इंगलिश स्पीकिंग कराने के लिए कोर्स शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस तीन महीने की स्पीकिंग कोर्स से अन्य स्कूल कॉलेजो में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी फायदा उठा सकते हैं।

प्रधानाचार्य नौशाद अहमद ने भी आज के युग में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को जरूरी बताया। इस मौके पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के टीचर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, नजम उस्मानी, मोहम्मद कामिल, कलीम हाशमी, मुईद अख्तर, मोहम्मद राशिद, अजयवीर, मुसर्रत, नाहिद, सलीम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश