संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत, ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

देवबंद: थीतकी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत हो गई। स्वजन ने ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थीतकी गांव निवासी शमा परवीन की शादी गांव के ही गुलाम रसूल के साथ 15 साल पहले हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ साल बाद गुलाम रसूल नौकरी के लिए खाड़ी देश चला गया। दो दिन पहले शमा के 11 साल के बेटे अली मिजान ने ननिहाल में जहरीले पदार्थ के सेवन से मां की तबीयत बिगडऩे की सूचना दी। जिसके बाद विवाहिता के स्वजन गांव पहुंचे और शमा को मुजफ्फरनगर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान सोमवार को शमा की मौत हो गई। मृतक विवाहिता के भाई नदीम हैदर ने इस मामले में देवबंद पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पति के विदेश जाने के बाद से ससुराली उसकी बहन को परेशान कर रहे थे। उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जाता था। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के देवर अम्मार, अथर, अमजद और ननद नसीम फातिमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश