देवबंद: शाकुंभरी विश्वविद्यालय ने सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेड़ी को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिया है। इस पर महाविद्यालय प्रबंध समिति ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
बुधवार को सिद्धार्थ महाविद्यालय में हुई समिति की बैठक में चेयरमैन डा. महक सिंह ने बताया कि लंबे समय से संस्थान को अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे। अब संस्थान को यह दर्जा मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। डा. केपी सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से छात्र-छात्राओं को बेहद फायदा होगा। जय हिंद इंटर कालेज चरथावल के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता विक्रम सिंह ने महाविद्यालय द्वारा इस ओर किए गए प्रयासों की सराहना की। बलजोर सिंह, डा. अजित सिंह, डा. बबीता चौधरी, कपिल कुमार, डा. निशा शर्मा, डा. जयवीर सिंह, दीपक कुमार, निरंजन सिंह, अनुराधा, पूजा, कल्लन सिंह, ओम सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments