राजपूत चेतना मंच ने धूमधाम से मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह, कचहरी में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

देवबंद: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह बुधवार को कई स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। पराक्रमी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा सुनाते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया।

राजपूत चेतना मंच ने श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। मंच संस्थापक डा. बीपी सिंह व सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माला अर्पित की। जबकि दीप प्रज्वलन मनोज सिंघल एड. व अमित धीमान ने किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती सर्वसमाज को मिलकर मनानी चाहिए। डा. कल्याण देशवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और मेवाड़ को गुलाम नहीं बनने दिया। नूरपुर के प्रधान कपिल राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर ही स्वाभिमानी बना जा सकता है। रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी, अनिक चौधरी, अतुल चौधरी, जयकुमार राणा, देवेंद्र त्यागी, विराज देशवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, कचहरी परिसर स्थित बार रूम में हुए अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में सिविल बार एसोसिएशन की ओर महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र सिंह पुंडीर, सचिव बालेश्वर प्रसाद और कार्यक्रम अध्यक्ष आजाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया। ठा. रविंद्र सिंह पुंडीर, अजय कपिल, ठा. रामप्रताप सिंह, भूदत्त शर्मा, बबल सिंह, अब्दुल हादी खां, मोहम्मद राशिद ने विचार रखें। संचालन ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने किया। नरपत सिंह, अमित पुंडीर, राकेा आर्य, भानू प्रताप, रविंद्र कुमार, विरेंद्रपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, ब्रहम सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश