इस्लामिया डिग्री कालेज में हुई दो दिवसीय वर्कशाप, छात्रों को दी निवेश और म्यूचुअल फंड के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी।

देवबंद: इस्लामिया डिग्री कालेज में दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित हुई। इसमें बीबीए व बीसीए के छात्रों को वर्कशाप में धन निवेश करने की महत्ता और म्यूचुअल फंड आदि के साथ ही इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

वर्कशाप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट के जिला प्रतिनिधि राजीव जैन ने कहा कि सिक्योरिटी मार्केट में निवेश करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने चाहिए। उन्होंने सिक्योरिटी मार्केट में नौकरी के अवसरों की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सरकारी योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि खाता, स्वर्ण धातु में निवेश आदि विषयों के बारे में बताया। जोया फजल खान ने सिक्योरिटी मार्केट में हिस्सेदारी का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं मुस्कान सिद्दीकी, लुबना, आयना राणा, सूबे सिंह, आयशा राव, रितु, दीक्षा आदि ने भी विचार रखें। वर्कशाप में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश