देवबंद में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 47 लोगों ने किया रक्तदान।

देवबंद: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 47 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
स्टेट हाइवे स्थित सिटी ब्लड सेंटर में आयोजित शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. डीके जैन ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रवीर, मनीष, आशुतोष, नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गुप्ता, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य शिवराज रोड ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से रक्तदान करने का आह्वान किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, श्री श्याम सलोना सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित गर्ग, मां बाला सुंदरी शाखा सचिव तनुजा कपूर, डा. कांता त्यागी ने भारत विकास परिषद के इस प्रयास की सराहना की। संगठन के संस्थापक विवेक तायल, सचिव राजेश सिंघल, अध्यक्ष अमित सोनी, महिला संयोजिका चंदनबाला जैन, सचिव रोहित अग्रवाल, प्रवीण धीमान, चौ. सतवीर सिंह, महिला संयोजिका शिप्रा सिंघल, कुलदीप, कार्यक्रम संयोजक अश्वनी मित्तल मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश