फर्जी आधार कार्ड के मामले में एक गिरफ्तार, 32 कार्ड बरामद, दो आरोपी पूर्व में भेजे जा चुके हैं जेल।

देवबंद: देवबंद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बना हुआ है।

देवबंद पुलिस ने निकाय चुनाव में फर्जी मतदान के लिए नकली आधार कार्ड बनाने की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए बीती दो मई को मोहल्ला किला निवासी शाहजमान और मटकोटा निवासी सुबहान को गिरफ्तार किया था। जबकि आरोपी आसिफ और भूरा फरार हो गए थे। शनिवार की रात पुलिस ने भायला रोड से फरार चल रहे आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित आसिफ के पास से 32 फर्जी आधार कार्ड मिले है। यह मोहल्ला किला पर दुकान चलाता है। निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालने के लिए आसिफ की दुकान पर ही नकली आधार कार्ड तैयार किए जाते थे। आसिफ को जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में शामिल दो आरोपित पहले ही जेल जा चुके है। अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश