नगर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान, एसडीएम को लिखा पत्र।

देवबंद: नगर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। आरोप है कि रिक्शा चालक बीमार लोगों से भी किराये को लेकर झगड़ते हैं। जिससे उनकी हालत और बिगड़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। 
सोमवार को नगरवासी मो. असलम, अरविंद कुमार, संतोष, राकेश, मेहरबान, रियाज़ आदि ने एसडीएम को लिखे पत्र में कहा कि नगर में ई-रिक्शा की संख्या अधिक हो गई है। इसकी वजह से बाजारों में दिन में कई कई बार जाम लगता है। रिक्शा चालकों को कुछ कहने पर यह झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। यही ही नहीं इनकी मनमानी इतनी बढ़ गई है कि यह बीमार लोगों को भी नहीं बख्श रहे हैं। कई बार किराये को लेकर यह बीमारों से झगड़े हैं। जिससे उनकी हालत और बिगड़ जाती है। लोगों ने एसडीएम से ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश