देवबंद: रमजान उल मुबारक का पहला अशरा मुकम्मल होने के साथ नमाज ए तरावीह में कुराने पाक खत्म होने का सिलसिला भी आरंभ हो गया है। रविवार को 11वीं शब में मौहल्ला बड़जियाउलहक स्थित जामिया उम्मूल कुरा स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद अंजार के आवास पर दारुल उलूम देवबंद के उस्ताद कारी मुनव्वर इकबाल के 16 साल के बेटे हाफिज मोहम्मद अफ्फान ने नमाज तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल सुनाया। जबके कारी मुनव्वर इकबाल ने कुरान पाक सुना।
इस अवसर पर आयोजित एक दुआईया कार्यक्रम में दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी ने कुरान पढ़ने और सुनाने वालों को मुबारकबाद पेश की और कुरान की अजमत पर प्रकाश डाला। उन्होंने 16 साल के हाफिज मोहम्मद अफ्फान द्वारा पहली बार नमाज तरावीह में बेहतरीन अंदाज में कुरान सुनाने के लिए विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह अल्लाह का करम है कि छोटे-छोटे बच्चे भी उसके कलाम को अपने सीने में महफूज कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि कुरान पाक नेकियों और भलाइयों का रास्ता दिखाता है और दुनिया से गुमराहीयों के अंधेरे को खत्म करता है इसलिए हमें खुद भी और अपने बच्चों को भी कुरान पर अमल करना चाहिए। मौलाना बिजनौर ने कहा कि खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनके बच्चे कुरान पाक हिफ्ज करते हैं। उन्होंने कहा कि कुरान पढ़ना सुनना सवाब है इसलिए रमजान में ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत करें और अपनी जिंदगीयों को उसके मुताबिक ढालने की कोशिश करें।
इस अवसर पर मौलाना सलमान बिजनौरी ने देश में अमन शांति और सुख समृद्धि के लिए दुआ कराई। इस दौरान मौलाना जर्रार कासमी, कारी फारूक, कारी तैयब, मोहम्मद वकार, शमशाद अहमद, अनुसार गोड, इंतजार, सईद अहमद, मुस्तफा कुरैशी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments