देवबंद श्री बाला जी के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, यात्रा में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, नजर आईं खूबसूरत झांकियां।

देवबंद: श्री बाला जी धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री बाला जी जन्मोत्सव पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों झांकियों और भजन मंडलीयों से माहौल भक्तिमय बना रहा। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी महाराज का स्वर्ण रथ रहा। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत हुआ।
सोमवार को श्री बाला जी धाम मंदिर रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई भव्य शोभायात्रा के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे। जबकि उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गुप्ता ने किया। बालाजी महाराज की आरती योगेंद्र गोयल व आशुतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। माल्र्यापण राधेश्याम गर्ग और प्रसाद अर्पण मोनिका गोयल व प्रवीण गोयल द्वारा किया गया। शोभायात्रा नगर के एमबीडी चौक, मोहल्ला नेचलगढ़, शास्त्री चौक, सुभाष चौक, रेलवे रोड और मेन बाजार होते हुए पुन: श्री बालाजी धाम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, विजय मंगल, हरिकिशन सिंघल, पंकज अग्रवाल, शिवकुमार वर्मा, दीपक गर्ग, रविंद्र चौधरी, अनुराग सिंघल, अनुज गर्ग, राजेश अजमानी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह झांकियां रही शामिल
देवबंद: शोभायात्रा में भगवान गणेश जी, मां दुर्गा, महंत गणेशपुरी महाराज, शिव-पार्वती, हनुमान जी, मां काली, भैरव बाबा, राम-सीता व लक्ष्मण, नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ तथा नाचते गाते उनके गण, राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल की झांकियां और इनके पीछे चल रहा बालाजी महाराज का स्वर्ण रथ जिस श्रद्धालु रस्सों से खींच रहे थे आकर्षण का केंद्र रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश