देवबंद: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मौ. बैरुन कोटला स्थित मुर्तजा कुरेशी के आवास पर साधन सहकारी समिति लि० देवबंद के चुनाव में निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर चौधरी ओमपाल सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया गया
मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी ने कहा कि चौ. ओमपाल सिंह राजनीति के साथ-साथ लम्बे समय से सामाजिक कार्य करते रहते हैं जिनसे आम आदमी की समस्याओं का समाधान होता रहता है और हमें उम्मीद है कि अपने इस पद से किसान भाइयों जो भी लाभ मिलेगा उसमें वह ईमानदारी के साथ काम करेंगे।
इस अवसर पर रिजवान अंसारी, गुलजार, शाहिद पठान, सरवेज अब्बासी, अब्दुल समंद, गुलफाम अंसारी, जावेद, नदीम, समीर, शहजाद अली, नावेद कुरैशी, फुरकान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments