लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) रईस अपना ई रिक्शा चार्ज करने के लिए घर आया था तो मासूम 5 साल का आहद भी जिद कर बैठा मैं भी पापा के साथ चलता हूं. किसी को क्या पता था कि रईस के साथ-साथ उसका बेटा भी मौत के मुंह में जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मकान में जो ब्लास्ट हुआ है उसमें 6 लोगों की मौत हुई है जिसमें ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाला 6 बच्चों का पिता रईस और उसका पांच साल का बच्चा आहद भी शामिल है।
रईस की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वह अपने पीछे पत्नी और 5 बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया. घर में अब कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है जब से उसकी मौत हुई है उसके बाद से उसकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई है और बच्चे भी बहुत परेशान हैं लगातार चीख-पुकार की आवाज़े उसके घर से आ रही हैं।
बुलंदशहर में सतीश नामक युवक के खेत में बने मकान में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई और घटना इतनी भयंकर थी कि शरीर के टुकड़े दूर दूर जाकर गिरे. जिस वक्त विस्फोट हुआ आवाज इतनी जबरदस्त थी कि दूर-दूर तक कई मकान देहल गए और कांच की खिड़कियां तक कई जगह टूट गई।
जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वहां से रईस का घर कुछ ही दूरी पर है वह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था वो रिक्शा चार्ज करने के लिए घर आया था जहां पर उसका बेटा कहने लगा कि मैं भी पापा तुम्हारे साथ चलता हूं। रईस के साथ उसका 5 साल का बेटा आहद भी चला गया और जैसे ही रईस मकान के करीब पहुंचा तो बताया जाता है कि तभी यह विस्फोट हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
0 Comments