सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी में इमरान मसूद को जो सम्मान मिला उसने इमरान मसूद और उनके समर्थकों में खुशी की लहर पैदा कर दी और एक नए जोश का संचार हुआ लेकिन अब निकाय चुनाव में सीटों के आरक्षण के जारी होने के बाद से सहारनपुर में सबसे तगड़ा झटका यदि किसी को लगा है तो वह हैं इमरान मसूद।
समाजवादी पार्टी में सम्मान ना मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद की बसपा में ना सिर्फ़ शानदार तरीके से एंट्री हुई थी बल्कि उनको बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई बड़ी जिम्मेदारी भी दी और इतना ही नहीं निकाय चुनाव में सबसे पहले बसपा ने जिस प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया उसमें भी इमरान मसूद को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए सहारनपुर के मेयर पद चुनाव में उनकी पत्नी को बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया।
लेकिन अब आरक्षण से सहारनपुर के जनाधार वाले नेताओं में माने जाने वाले इमरान मसूद को बड़ा झटका लगा है। सहारनपुर नगर निगम सीट महिला से ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है. जिसके बाद इमरान मसूद की पत्नी इस सीट से चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. हालांकि इमरान ही नहीं बल्कि कई दूसरी पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों को भी झटका लगा है तो वहीं कई नेताओं के चेहरे पर सीट का आरक्षण बदले जाने से खुशी भी देखने को मिल रही है।
0 Comments