दून वैली में हुआ वर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन, मैधावी हुए सम्मानित।

देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षण सत्र 2020-21 एवं 2022 के दसवीं व बारहवीं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
बुधवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिक्षण सत्र 2020 में दसवीं कक्षा की जिला टॉपर छात्रा श्रेया सिंघल को 11 हजार रुपये, बाहरवीं कक्षा के तहसील टॉपर छात्र हर्ष गाबा को 21 हजार रुपये, शिक्षण सत्र 2021 में दसवीं कक्षा के तहसील टॉपर छात्र शिरीष गुप्ता व बाहरवीं की छात्रा वाणी पुंडीर को 2100 रुपये तथा शिक्षण सत्र 2022 में दसवीं कक्षा की तहसील टॉपर छात्रा अनुष्का गोस्वामी व बाहरवीं की श्रेया सिंघल को 2100 रुपये की नकद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इनके अलावा दसवीं और बाहरवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर प्रधानाचार्य सीमा शर्मा को बेस्ट शिक्षिका का पुरस्कार प्रदान किया गया। चेयरमैन राज किशोर गुप्ता ने सभी मैधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति भी दी। इस दौरान उप प्रधानाचार्य अंजली आनंद, ब्रांच हैड अर्चना शर्मा समेत स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश