महऋषि कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, कहा "आदर्श पुरुष किसी एक समाज के नहीं सर्वसमाज के होते हैं"।

देवबंद: महऋषि कश्यप जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि जब-जब वेद और रामायण की चर्चा होती है तब-तब महऋषि कश्यप की चर्चा होगी। कहा कि आदर्श पुरुष किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्वसमाज के होते हैं।
बुधवार को मकबरा रोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि वेद और रामायण जैसे ग्रंथों में जाति भेद की व्यवस्था नहीं है। इसलिए सभी सभी संत प्रत्येक समाज में पूजनीय है। कहा कि जातिवाद का विरोध कर राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। भाजपा के प. क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड कश्यप ने समाज से शिक्षा का आह्वान किया। कहा कि जब तक समाज एक नहीं होगा तब तक शोषण होता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभरोसे कश्यप और संचालन मा. रफल सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र कश्यप, धन प्रकाश कश्यप, मनीश कश्यप, सोनू कश्यप, रणजीत कश्यप, प्रदीप कश्यप और सोमित कश्यप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश